नई दिल्ली, 19 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज भारत-लक्जमबर्ग द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटल से वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करते हुए उन्हें भारत आने का न्योता दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक के दौरान लक्जमबर्ग में कोरोना वायरस से मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते कहा, कोरोना महामारी से लक्जमबर्ग में हुई जानहानि के लिए मैं अपनी और 130 करोड़ भारतवासियों की तरफ से संवेदना प्रकट करता हूं और इस कठिन समय में आपके कुशल नेतृत्व का अभिनंदन भी करता हूं। इसके अलावा पीएम मोदी ने भारत-लक्जमबर्ग के बीच साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के आदान-प्रदान करने पर भी जोर देते हुए कहा, मुझे प्रसन्नता है कि हमारी स्पेस अजेंसी ने पिछले दिनों लक्जमबर्ग के चार सेटेलाइट लॉन्च किए। स्पेस के क्षेत्र में भी हम पारंपरिक आदान-प्रदान बढ़ा सकते हैं। 'इंटरनेशनल सोलर अलायंस' में लक्जमबर्ग के शामिल होने की घोषणा का हम स्वागत करते हैं। वहीं दोनों देशों को शीर्ष नेताओं ने एक दूसरे से कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रण और बचाव संबंधी जानकारी साझा कीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे भारत-लक्जमबर्ग द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में बातचीत के दौरान लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री को भारत आने का न्योता देते हुए कहा, 'हिज रॉयल हाइनेस ग्रैंड ड्यूक' की भारत यात्रा कोरोना के कारण स्थगित करनी पड़ी। हम शीघ्र उनका भारत में स्वागत करने की कामना करते हैं। मैं चाहूंगा की आप भी जल्द भारत की यात्रा पर आएं। वहीं लग्जमबर्ग के प्रधानमंत्री ने कहा, आपके भारत निमंत्रण के लिए शुक्रिया। हम भी आपका लग्जमबर्ग में स्वागत करते हैं।