नई दिल्ली, 31 अगस्त, (वीएनआई)
1. भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 312 रन बनाकर सिमटी, जवाब में श्रीलंका की पहली पारी सिर्फ 201 रन बनाकर सिमट गई। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 21/3 रन बना लिए थे। भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए इशांत ने 5 विकेट लिए।
2. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि भले ही भारतीय टीम ने दूसरी पारी में तीन विकेट जल्दी गवां दिए हो, लेकिन टीम अभी भी जीत कि स्थिति में है।
3. विश्व ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में कल खेले गए टूर्नामेंट के अंतिम दिन के मुकाबले में अमेरिका कि पुरुषो कि टीम ने 4*400 मी में स्वर्ण जीता, वंही जमैका कि महिला टीम ने 4*400 मी में सवर्ण जीता। महिला मैराथन में भारत की ओपी जेशा 18 वें और सुधा सिंह 19 वें स्थान पर रही।
4. विश्व ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के समापन के साथ केन्या की टीम 7 स्वर्ण, 6 रजत, 3 कांस्य के लेकर 16 पदक के साथ पहले स्थान पर रही और जमैका की टीम 7 स्वर्ण, 2 रजत, 3 कांस्य लेकर 12 पदक के साथ दूसरे स्थान पर रही।
5. साल का चौथा ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन टूर्नामेंट का आज से आगाज हो रहा है, दुनिया की न० 1 टेनिस स्टार सेरेना विलियम की नज़र इस साल का चौथा ग्रेंड स्लेम भी जीतकर इतिहास रचने की होगी। भारतीय टीम में सानिया मिर्ज़ा पर सबकी निगाहे रहेंगी जो युगल वर्ग और मिश्रित युगल वग में चुनौती पेश करेंगी।