नई दिल्ली, 13 नवंबर, (वीएनआई) म्यांमार में चुनाव जीतने पर आंग सान सू की को प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर चुनाव के सफल आयोजन को लोकतांत्रित परिवर्तन की तरफ एक और कदम बताया है। प्रधानमंत्री ने लिखा, चुनाव में जीत के लिए आंग सान सू की और एनएलडी को बधाई। चुनाव का सफल आयोजन म्यांमार में चल रहे लोकतांत्रिक परिवर्तन की ओर एक और कदम है। मैं दोस्ती के हमारे पारंपरिक बंधन को मजबूत करने के लिए आपके साथ काम करना जारी रखना चाहूंगा।'
गौरतलब है सू की पार्टी ने बहुत के आंकड़े को छू लिया है। उनकी अगुवाई वाली पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी ने बड़ी जीत हासिल की है।