कोलकाता, 02 मार्च, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली हिंसा को लेकर भाजपा और गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला है।
ममता बनर्जी ने अमित शाह की रैली से पहले 'गोली मारो...' नारे लगाने की घटना पर कहा कि ये दिल्ली नहीं है कोलकाता है, यहां ऐसे नारों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ममता ने कहा, 'मैं उन लोगों की निंदा करती हूं, जिन्होंने कोलकाता की सड़कों पर 'गोलो मारो...' के नारे लगाए। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा मेरा मानना है कि दिल्ली में जो हिंसा हुई, वो एक सुनियोजित नरसंहार था। निर्दोष लोगों की हत्या से मुझे गहरा दुख है। भाजपा पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में 'दंगों के गुजरात मॉडल' को लागू करने की कोशिश कर रही है।
गौरतलब है कि कोलकाता में अमित शाह की रैली में जा रहे कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने 'देश के गद्दारों को, गोली मारो...' के नारे लगाए, जिसपर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
No comments found. Be a first comment here!