नई दिल्ली, 26 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नीट और जेईई परीक्षा का मुद्दा उठाया है।
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि नीट-जेईई का एग्जाम होना फिलहाल सुरक्षित नहीं है। अगर केंद्र सरकार इस पर नहीं सुनती है तो जेईई और नीट की परीक्षा को स्थगित करने के लिए हम संयुक्त रूप से सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें छात्रों के साथ खड़ा होना चाहिए। अगर केंद्र कुछ नहीं कर रहा है तो हम लोग भी जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं, हमें कोर्ट जाना चाहिए। उन्होंने आए कहा लाखों की संख्या में छात्र ये परीक्षा देते हैं और लॉकडाउन के चलते ट्रांसपोर्ट तक की सुविधा नहीं है। इस पर ध्यान देने के लिए मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई पत्र लिखे हैं और कहा है कि जब छात्र परेशान हैं तो ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील कर रिव्यू की मांग कर सकती है।