नई दिल्ली, 10 जुलाई, (वीएनआई)। महिला क्रिकेट में अपने अंदाज और लाजवाब शॉट से मैदान पर लोगों को प्रभावित करने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को फर्जी डिग्री मामले में करारा झटका लगा है। इस मामले के बाद उनके डिप्टी डीएसपी बनने की उम्मीदों को भी झटका लगा है। अब उन्हें कांस्टेबल की ही नौकरी मिल सकती है।
गौरतलब है जांच में उनकी स्नातक की डिग्री फर्जी पाई गई है। खबरों की मानें तो हरमनप्रीत से अर्जुन अवॉर्ड भी छिन सकता है। बता दें कि पंजाब के मोगा की रहने वाली हरमनप्रीत ने 1 मार्च, 2018 को डिप्टी डीएसपी पद पर ज्वाइन किया था। उस वक्त उन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ से जारी स्नातक की डिग्री जमा की थी उसे फर्जी बताया गया था।
ऐसे में पंजाब सरकार ने हरमनप्रीत को चिट्ठी लिखा- आपकी क्वॉलिफिकेशन सिर्फ 12वीं तक ही मान्य है, ऐसे में आपको कांस्टेबल की नौकरी मिल सकती है। पंजाब के एक अधिकारी ने बताया कि मौजूदा शैक्षिक योग्यता के हिसाब से उन्हें को डीएसपी की रैंक नहीं मिल सकती। वहीं हरमनप्रीत के मैनेजर ने इस पूरे मामले पर बताया कि उन्हें इस तरह को कोई भी लेटर नहीं मिला है। साथ ही उन्होंने डिग्री फर्जी होने पर सवाल किया है कि यही डिग्री रेलवे में भी जमा की थी तो यह फर्जी कैसे हो सकती है? वहीं इस मामले में अगर पंजाब पुलिस हरमनप्रीत के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करती है तो उनसे अर्जुन अवॉर्ड भी छिन सकता है।
No comments found. Be a first comment here!