कोलकाता, 03 जून, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच लगातार चल रहे तनाव के बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी घर-घर जाकर लोगों से बात करेगी और सरकार के कामों को बताएगी।
ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा पश्चिम बंगाल के बारे में लगातार झूठी खबरें फैला रही है, हम इसके खिलाफ और लोकतंत्र को बचाने के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन चलाएंगे। ममता ने साफ किया कि उनकी पार्टी ईवीएम से खुश नहीं है वो चाहते हैं कि बैलेट पेपर की वापसी और उसी से चुनाव कराया जाए। गौरतलब है भाजपा लगातार ममता बनर्जी को निशाना बना रही है तो ममता भी भाजपा पर हमलावर हैं। हाल ही में ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी से दो खास दस्ते बनाए हैं, जो आरएसएस और भाजपा से निपटेंगे। ममता बनर्जी ने बीते शनिवार को जय हिंद वाहिनी और बंग जननी वाहिनी नाम के दो दस्तों को भाजपा से निपटने की जिम्मेदारी दी है।
No comments found. Be a first comment here!