नई दिल्ली, 24 जुलाई, (वीएनआई) संसद में अपने पहले ही भाषण से सुर्खियों में रही टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा आज लोकसभा में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है।
महुआ मोइत्रा ने विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, सरकार विपक्ष पर हमला करने के लिए प्रोपेगेंडा मशीन चला रही है। उन्होंने कहा कि आज सरकार और उसकी ट्रोल आर्मी विपक्ष पर राष्ट्र विरोधी होने का ठप्पा लगा रही है।
महुआ मोइत्रा ने आगे कहा कि आज एंटी गवर्मेंट होने का मतलब एंटी नेशनल होना होता है। सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं को एंटी नेशनल करार दे दिया जाता है। हम इस सरकार में नेशनल सिक्यॉरिटी, कानून व्यवस्था और पुलिसिंग की व्यवस्था को लेकर कभी सहमत नहीं थे, लेकिन इनकी ट्रोल आर्मी, प्रोपेगेंडा मशीनरी हमें आतंकी समर्थक, सेक्युलर और एंटी नेशनल बताते हैं। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर इनके साथ हो तो भगवान, ना हो तो शैतान।
No comments found. Be a first comment here!