नई दिल्ली, 12 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र की राजनीति जारी हलचल के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दी है।
राजभवन की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इस बात से संतुष्ट हैं कि संविधान के अनुसार अब महाराष्ट्र में सरकार का गठन नहीं किया जा सकता है। इसके बाद राज्यपाल ने आज संविधान के अनुच्छेद 356 (राष्ट्रपति शासन) के प्रावधानों के तहत एक रिपोर्ट भेज दी है। वहीं केंद्रीय कैबिनेट ने भी महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। जबकि शिवसेना ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल के फैसले को चुनौती दी है। शिवसेना ने अपनी याचिका में कहा है कि राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने के लिए अपनी क्षमता साबित करने को दिया गया समय नहीं बढ़ाया।
No comments found. Be a first comment here!