मुंबई, 04 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद महाराष्ट्र में पार्टी के मजबूत नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने विधायक पद से आज इस्तीफा दे दिया। यह कांग्रेस के लिए एक और तगड़ा झटका है।
राधाकृष्ण विखे पाटिल ने पार्टी से इस्तीफे के पीछे कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पार्टी के लिए प्रचार भी नहीं किया था। मुझे हाईकमान पर कोई संदेह नहीं हैं। उन्होंने विपक्ष के नेता के रूप में मुझे मौका दिया था। लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि मुझे इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया।
वहीं उन्होंने विधायक पद से इस्तीफे के बाद भविष्य की योजनाओं को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन खबरों के अनुसार वह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं। वहीं सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के 10 ऐसे विधायक हैं जो विखे पाटिल के नक्शेकदम पर चल सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!