पटना, 22 मार्च, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान पर महागठबंधन ने आज विराम लगाते हुए सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान कर दिया। महागठबंधन ने पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा कर दी है।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने ऐलान किया कि, आरजेडी के खाते में 20 सीटें, कांग्रेस 9 सीटों पर, आरएलएसपी 5 सीटों पर, वीआईपी 3 सीटों पर, और मांझी की पार्टी हम 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। माले भाकपा कोटे से एक उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा। वहीं शरद यादव राजद की चुनाव चिन्ह पर इलेक्शन लड़ेंगे। वहीं राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि, भाकपा माले को हमने एक सीट दी है। शरद यादव लालटेन के सिम्बल पर लड़ेंगे। चुनाव के बाद उनकी पार्टी का विलय होगा। वहीं राज्यसभा की जो एक सीट आएगी पहले वो कांग्रेस दी जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!