नई दिल्ली, 4 अगस्त (वीएनआई)| लोकसभा में आज भारतीय पेट्रोलियम एवं ऊर्जा संस्थान विधेयक, 2017 चर्चा के लिए लाया गया। मंत्री ने 18 जुलाई को विधेयक पेश किया था।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि संस्थान का मकसद पेट्रोलियम, हाइड्रोकार्बन व ऊर्जा के क्षेत्र में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अनुसंधान प्रदान करना है। यह संस्थान विशाखापत्तनम में बनेगा। प्रधान ने कहा कि इस क्षेत्र में अनुसंधान चुनौतियों से भरा है और उन्हें पूरा करने के लिए प्रौद्योगिकी व बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "राज्य सरकार ने संस्थान के निर्माण के लिए 200 एकड़ भूमि आवंटित की है और केंद्र ने परियोजना के लिए 650 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
No comments found. Be a first comment here!