नई दिल्ली, 29 सितम्बर, (वीएनआई) वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आज 15 सदस्य भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। मयंक अग्रवाल और मोहम्मद सिराज नए चेहरे के रूप में शामिल। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम 4 अक्टूबर से राजकोट में पहला और 12 अक्टूबर से हैदराबाद में दूसरा टेस्ट खेलेगी।
एशिया कप से बाहर रहे नियमित कप्तान विराट कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अगुवाई में चुनी गई टीम में शिखर धवन, मुरली विजय और करुण नायर को जगह नहीं मिली है। फिटनेस की समस्या से जूझ रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाद इशांत शर्मा को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है।
चयनकर्ताओं ने मयंक अग्रवाल और तेज गेंदबाद मोहम्मद सिराज को नए चेहरे के रूप में जगह दी है, वहीं इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल किये गए पृथ्वी शॉ को इस बार भी टीम में जगह मिली है, जो इस सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। जबकि इंग्लैंड में डेब्यू करने वाले विकेटकीपर ऋषभ पंत और बल्लेबाद हनुमा विहारी को भी टीम में शामिल किया गया हैं। साथ ही महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज शर्दुल ठाकुर भी टेस्ट टीम में चुने गए हैं।
टीम इस प्रकार है :
भारत :- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शर्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।
No comments found. Be a first comment here!