नई दिल्ली, 20 अगस्त, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा सरकार के पास संसद में कानून बनाकर राम मंदिर निर्माण का विकल्प भी खुला हुआ है। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले देश में एक बार फिर से राम मंदिर का मुद्दा गर्म होता जा रहा है।
केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राम मंदिर का मुद्दा फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है और उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों लोग अयोध्या में राम मंदिर बनता हुआ देखना चाहते हैं और भाजपा के लिए यह आस्था का एक महत्वपूर्ण विषय है। राम मंदिर को लेकर पूछे गए सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'लोगों को भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला बहुत जल्द आएगा और राम मंदिर निर्माण के रास्ते में आ रही रुकावटें खत्म होंगी। राम मंदिर को लेकर या तो जल्द ही फैसला आएगा या फिर हम बातचीत के माध्यम से इसका समाधान निकालेंगे। हमारे सामने संसद में कानून पारित करने का तीसरा विकल्प भी खुला हुआ है।'
No comments found. Be a first comment here!