बेंगलौर, 14 जून, (वीएनआई) कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपनी 13 महीने पुरानी जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार को स्थिर करने के लिए आज कैबिनेट का विस्तार किया है। जिसमें दो निर्दलीय विधायकों को मंत्री बनाया गया है।
कैबिनेट विस्तार में जिन दो निर्दलीय विधायकों को मंत्री बनाया गया है उसमें आर शंकर और एच नागेश शामिल हैं। आर शंकर ने कांग्रेस की तरफ से और नागेश ने जेडीएस की ओर से मंत्री पथ की शपथ ली। इन मंत्रियों को राजभवन में आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। गौरतलब है कि 34 मंत्रियों वाली कर्नाटक कैबिनेट में कांग्रेस से 22 और जेडीएस से 12 विधायक ऐसे हैं जिनको मंत्री बनाया गया है। इसके बाद भी तीन पद खाली पड़े थे, जिसको भरने के लिए दो लोगों को शपथ दिलाई गई है, हालांकि एक पत्र अभी भी खाली पड़ा है।
No comments found. Be a first comment here!