नई दिल्ली, 12 जून (वीएनआई) 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री देश-विदेश में समारोहों में हिस्सा लेंगे। बीजेपी ने भी सभी राज्य इकाइयों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए कहा है। मगर ताकीद भी की है कि इस मौक़े पर पार्टी का झंडा या चुनाव चिन्ह इस्तेमाल करने के बजाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगाया जाए।
आयुष मंत्रालय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद नाईक से अल्पसंख्यक नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ्ने भी मुलाकात करके प्रधानमंत्री की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए की गई पहल की सराहना की। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाने की घोषण की गई है।
प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश के मजलिस उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना सैयद कोकब मुजतबा आबिदी, दिल्ली के जमात उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना शुएब कासिमी, ऑल इंडिया जमात-ए-सलमानी बी के अध्यक्ष इरफान सलमानी देहलवी, जमात हुफाज इकराम के अध्यक्ष मौहम्मद सबरीन, दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधि अब्बास अली बोहरा, राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के प्रोफेसर हनीफ खान शास्त्री शामिल थे।
दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधि अब्बास अली बोहरा ने उल्लेख किया कि जिन 177 देशों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए सह-प्रायोजक के तौर पर सहमति दी है उनमें से 47 देश इस्लामी देशों के संगठन से है। इन देशों ने भारतीय अभियानों में आयोजित किए जा रहे योग सत्रों में भागीदारी करने की इच्छा जताई है।
उन्होंने कहा कि भारतीय होने के नाते हम योग दिवस का समर्थन करते है क्योंकि भारत की पहल पर ही 21 जून, 2015 को संपूर्ण विश्व व्यापक स्तर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मना रहा है।
नेताओं ने उल्लेख किया कि वास्तव में नमाज में भी योग की मुद्राएं होती है।
मंत्री ने कहा कि योग का किसी विशेष धर्म से कोई लेना देना नहीं है। योग तो सभी के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। उन्होंने कहा कि किसी पर भी यह बाध्यता नहीं है कि वह योग करें किंतु यह शरीर और आत्मा के लिए अच्छा है इसलिए सभी को योग को अपने जीवन का एक अंग बनाना चाहिए और 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों में योगदान करते हुए प्रधानमंत्री के अभियान का समर्थन करना चाहिए।
गौरतलब है कि अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला योग दिवस पर शिकागो के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।