नई दिल्ली, 21 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कोरोना से बचना सबके लिए जरूरी है, इसलिए उसमें वीआईपी और नॉन वीआईपी का कोई सवाल नहीं है, ना ही इसके लिए कोई श्रेणी होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा पूरी दुनिया और दिल्ली सरकार बेसब्री से वैक्सीन का इंतजार कर रही है। मेरा मानना है कि वितरण योजना केंद्र सरकार तैयार करेगी। अगर वे हमसे सुझाव मांगते हैं तो हम अपनी बात उनके सामने रखेंगे। उन्होंने कोरोना वैक्सीन सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स, बुजुर्गों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को मिलनी चाहिए। केजरीवाल ने आगे कहा है कि वैक्सीन के वितरण की योजना केंद्र सरकार बनाएगी। लेकिन उसमें भी वो 'प्राथमिकता आधारित' टीकाकरण को अपनी वरीयता में रखेंगे। जो राजनीतिक फैसला ना होकर लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर लिया जाएगा।
गौरतलब है दिल्ली में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 118 लोगों की मौत हो गई है और 6608 कोरोना केस पाए गए हैं। वहीं दिल्ली में मृतकों की कुल संख्या 8159 है और 5 लाख 17 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मामले पाए गए हैं।