नई दिल्ली, 03 जून, (वीएनआई) दिल्ली में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की डीटीसी बसों और दिल्ली मेट्रो में महिलाओ के लिए फ्री सफर का ऐलान किया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सभी डीटीसी बसों, क्लस्टर बसों और मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी, जिससे उन्हें एक सुरक्षित यात्रा का अनुभव हो। यही नहीं इससे वो परिवहन के साधनों का इस्तेमाल ज्यादा कर सकें, क्योंकि ज्यादा किराये की वजह से वो ऐसा नहीं कर पा रही थीं। केजरीवाल ने कहा कि अगले दो से तीन महीने में ये योजना लागू होगी। इस योजना का पूरा खर्च दिल्ली की सरकार उठाएगी।
No comments found. Be a first comment here!