मुंबई, 06 जून, (वीएनआई) अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री/ मॉडल पायल रोहतगी ने इस बाद एक ट्वीट में छत्रपति शिवाजी को लेकर टिप्पणी की है, जिसके बाद एनसीपी ने पायल रोहतगी पर पुलिस में शिकायत करने की मांग की है।
गौरतलब है पायल रोहतगी ने ट्विटर पर लिखा, छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म शूद्र वर्ण में किसान परिवार में हुआ था और यज्ञोपवित संस्कार और अपनी पत्नी के साथ पुनर्विवाह द्वारा उन्हें एक क्षत्रिय बनाया गया ताकि उनका राज्याभिषेक किया जा सके इसलिए लोग एक वर्ण से दूसरे वर्ण में अपनी योग्यता के बल पर जा सकते हैं, कोई जातिवाद नहीं?
वहीं इस ट्वीट के बाद एनसीपी का कहना है कि पायल ने महाराष्ट्र के लोगों की भावनाओं को आहत किया है इसलिए उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए। साथ ही एनसीपी ने पायल रोहतगी पर पुलिस में शिकायत करने की मांग की है। हालाँकि लगातार हो रही आलोचना के बाद उन्होंने अपनी बात के लिए ट्विटर पर माफी भी मांगी हैं।
No comments found. Be a first comment here!