नई दिल्ली, 07 जून, (वीएनआई) आयुष्मान भारत योजना को लेकरदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार क्लयाण मंत्री हर्षवर्धन को एक पत्र लिखा है।
केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा कि अगर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आयुष्मान भारत योजना में कुछ देखते हैं जो दिल्ली की स्वास्थ्य योजना में गायब है तो वह उन्हें बता सकते हैं। इसे दिल्ली की स्वास्थ्य योजना में शामिल कर लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा दिल्ली में पहले से ही एक अच्छी स्वास्थ्य योजना लागू है। ऐसे में इसे बंद करना और दूसरी योजना को लागू करने से किसी को कोई फायदा नहीं होगा। अगर दिल्ली की पहले से चल रही स्वास्थ्य योजना को बंद किया जाता है और आयुष्मान योजना लागू किया जाता है तो इससे दिल्लीवासियों पर प्रभाव पड़ेगा। दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना से 10 गुना बड़ी और व्यापक है। दिल्ली सरकार की योजना में से सारी बातें तो हैं ही जो आयुष्मान भारत योजना में है बल्कि दिल्लीवासियों के लिए और भी ढेर सारी सुविधाए हैं।
No comments found. Be a first comment here!