नई दिल्ली, 18 मार्च, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 451 रन पर सिमटी, जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 120/1 रन बना लिए थे।
2. दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होने तक 349/9 रन बना लिए थे। पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड पर 81 रनों की बढ़त ले ली है।
3. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश ने श्रीलंका की पहली पारी के 338 रन के जवाब में 467 रन बनाये, दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 54/0 रन बना लिए थे।
4. विजय हज़ारे ट्रॉफी में आज दूसरा सेमीफाइनल मुक़ाबला झारखण्ड और बंगाल के बीच दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर खेला जायेगा।
5. पाकिस्तान के खिलाफ चार टी-20 मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के लिए वेस्टइंडीज की टीम में कीरोन पोलार्ड और सुनील नरेन् को शामिल किया गया है। पहला मैच 26 मार्च को खेला जायेगा।
6. इंडियन वेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट में फ्रांस के क्रिस्टीना लादेनोविक ने उलटफेर करते हुए डेनमार्क की टेनिस खिलाड़ी कैरोलिन वोजनियास्की को 3-6, 7-6 (7-4), 6-2 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।