नई दिल्ली, 10 मार्च, (वीएनआई) मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के खबर के बीच पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सिंधिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते निष्कासित किया गया है।
पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सिंधिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते निष्कासित किया गया है। वहीं, कांग्रेस के नेशनल कोआर्डिनेटर डिजिटल कम्यूनिकेशन गौरव पांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'गद्दार , गद्दार ही रहेगा और कोई भी तर्क विश्वासघात को सही नहीं ठहरा सकता है। समय!'
गौरतलब है ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा, जिसे पार्टी ने स्वीकार कर लिया है। वहीँ मध्य प्रदेश में सियासी उठा-पटक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।
No comments found. Be a first comment here!