बेंगलुरु, 12 जुलाई, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद कर्नाटक के 10 बागी विधायक कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा स्पीकर को इस्तीफा सौंपने के बाद वापस मुंबई के लिए रवाना हो गए।
मुंबई से बेंगलुरु पहुंचे सभी बागी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा। वहीं इस्तीफा सौंपने के बाद ये बागी विधायक वापस मुंबई के लिए रवाना हो गए जहां वे पहले भी ठहरे हुए थे। गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष से बागी विधायकों के इस्तीफे पर 'तत्काल' फैसला लेने के लिए कहा था, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने इस्तीफे पर फैसले के लिए कुछ और वक्त की मांग की थी। इस मामले में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। इससे पहले, कांग्रेस-जेडीएस के 10 बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में इस्तीफा स्वीकार ना किए जाने को लेकर एक याचिका दायर की थी।
No comments found. Be a first comment here!