नई दिल्ली, 01 अक्टूबर, (वीएनआई) जेएनयू की छात्र राजनीती से देशभर में प्रसिद्धि पाने वाले और हाल ही में सीपीआई छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार ने कहा भाजपा के खिलाफ कांग्रेस ही एकमात्र मजबूत विकल्प है।
पूर्व छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि केवल कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो कि भाजपा से सीधे तौर पर मुकाबला कर सकती है और राहुल गांधी ही अकेले ऐसे नेता जो सच के साथ पीएम मोदी और उनकी टीम से मुकाबला कर सकते हैं। पंजाब में जारी अंदरूनी कलह पर कन्हैया ने कहा कि देखिए ये पार्टी के अंदर की बात है और मैं तो बाहर की लड़ाई के लिए लड़ने आया हूं लेकिन एक बात बताइए कि कांग्रेस के विवाद की तो सभी बात कर रहे हैं लेकिन कभी पीएम मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बीच मतभेदों पर बात क्यों नहीं होती है? भाजपा के अंदर के कलह की बातें क्यों नहीं होती हैं? उन्होंने आगे कहा कि 'देखिए एक परिवार में हमेशा कुछ मुद्दे या शिकायतें होती हैं, वो आपस में सुलझ जाएगा लेकिन अगर एक तरफ बीजेपी है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ही है और कोई पार्टी नहीं है। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि ये तो जनता ही तय करेगी कि वो पीएम मोदी के विरोध में वह ममता बनर्जी को अपना नेता चाहते हैं या राहुल गांधी को।
No comments found. Be a first comment here!