नई दिल्ली, 24 मार्च, (वीएनआई) जेनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार सीपीआई के टिकट पर बिहार के बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सुरवरम सुधाकर रेड्डी ने आज मीडिया को जानकारी दी कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार सीपीआई के टिकट पर बिहार के बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे। इस सीट से उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह से होगा। गौरतलब है कि बीजेपी के तेज-तर्रार नेता गिरिराज सिंह को इस बार नवादा की जगह भाजपा ने बेगूसराय से टिकट दिया है। सूत्रों के अनुसार कन्हैया कुमार इस सीट से वाम दलों के संयुक्त उम्मीदवार होंगे, हालांकि अभी इस बारे में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
No comments found. Be a first comment here!