भोपाल, 17 सितम्बर, (वीएनआई) मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा के विधायकों को लेकर दिए गए अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कहा कि मैंने कहा था कि भाजपा के 30 विधायक हमारे संपर्क में हैं, लेकिन मैं यह नहीं बता सकता कि आखिर वह क्यों हमारे संपर्क में हैं।
गौरतलब है मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी हलचल बढ़ गई है। एक तरफ जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पहले दावा किया था कि मौजूदा 30 भाजपा विधायको ने कांग्रेस की पार्टी से आगामी चुनाव के लिए टिकट हासिल करने के लिए आवेदनद किया है, तो दूसरी तरफ वह अपने बयान से पलट गए हैं। वहीं इससे पहले कमलनाथ ने बसपा के साथ गठबंधन को लेकर कहा था कि अगले 10 दिनों में बीएसीपी-कांग्रेस गठबंधन का ऐलान हो जाएगा। माना जा रहा है कि चर्चाएं पूरी हो चुकीं हैं बस गठबंधन को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। कमलनाथ के मुताबिक राहुल गांधी और मायावती के बीच एक औपचारिकत मुलाकात शेष है।
गौरतलब है कि जब कुछ दिन पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा था कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों की जिम्मेदारी लेनी होगी, तो बीजेपी काफी उत्साहित हुई थी। इतना ही नहीं मायावती ने अपनी पार्टी को कांग्रेस द्वारा आहूत उस 'भारत बंद' में शिरकत से भी मना कर दिया था, जो कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों के मुताबिक बीजेपी द्वारा अर्थव्यवस्था के 'घोर कुप्रबंधन' के खिलाफ बुलाया गया था।
No comments found. Be a first comment here!