नई दिल्ली, 02 मई, (वीएनआई) पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने पर मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने इसकी टाइमिंग पर सवाल उठाया है।
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मसूद अजहर के वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसका लंबे समय से इंतजार था, यह अच्छा है कि यह मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया गया है। यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अब मुझे नहीं पता कि इसका चुनावों से कुछ लेना-देना है भी या नहीं। गौरतलब है जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है। मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1267 के तहत वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया है। भारत सरकार ने जहां इस फैसले पर खुशी जताई है, वहीं मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने इसकी टाइमिंग को लेकर सवाल खड़ा किया है।
No comments found. Be a first comment here!