नई दिल्ली, 09 अप्रैल, (वीएनआई) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ ने आयकर विभाग की छापेमारी के बाद कहा कि इतनी लंबी छापेमारी के बावजूद कुछ नहीं मिला।
प्रवीण कक्कड़ ने आयकर विभाग के छापे पर कहा, दो दिन की लंबी छापेमारी के बावजूद उन्हें ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिसे वे जब्त कर सकें। आयकर विभाग को कोई नकदी या ज्वैलरी भी नहीं मिली। उनको इस छापे में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। ये एक राजनीतिक कार्रवाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि आयकर विभाग की टीम अनैतिक रूप से भीतर घुसी थी।
गौरतलब है कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और उनके पूर्व सलाहकार आरके मिगलानी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। वहीं सीबीडीटी के अनुसार, मध्य प्रदेश में आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई में 281 करोड़ रुपए के बेहिसाबी कैश रैकेट का पता चला है।
No comments found. Be a first comment here!