नई दिल्ली, 24 जून, (वीएनआई) लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव को लेकर कांग्रेस के नेताओं के मोदी सरकार के लगातार हमले के बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गांधी परिवार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि एक राजवंश का हित, पूरे देश का हित नहीं हो सकता है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्विटर पर लिखा, शाही वंश पूरे विपक्ष के बराबर नहीं है। उन्होंने कहा कि एक अस्वीकार किया हुआ राजवंश पूरे विपक्ष के बराबर नहीं हो सकता है। एक राजवंश का हित पूरे देश का हित नहीं हो सकता है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, एक वंश के कुकर्मों के कारण, हमने अपनी जमीन का हजारों किलोमीटर का हिस्सा खो दिया। सियाचिन ग्लेशियर लगभग पूरा चला गया था और बहुत कुछ भी। इसमे कोई आश्चर्य नहीं है कि भारत ने इन लोगों को खारिज कर दिया है।
गौरतलब है 15 जून को लद्दाख में भारत-चीन के सैनिकों की बीच हिंसक झड़प में भारत के 20 जवानो कि शहादत के बाद से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने लद्दाख में गतिरोध से जुड़े प्रधानमंत्री मोदी के बयान को सवाल उठाते हुए पूछा कि, आखिर इस टकराव के समय चीन हमारे प्रधानमंत्री की तारीफ क्यों कर रहा है?