नई दिल्ली, 14 सितम्बर, (वीएनआई) जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में आज छात्र संघ चुनाव के लिए आज मतदान किया जा रहा है। कुल 12 उम्मीदवार अलग-अलग पद के लिए मैदान में हैं, जबकि अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार हैं।
चुनाव के लिए तमाम तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। हाल के दिनों में जिस तरह से जेएनयू कई वजहों से विवादों में रहा है उसे देखते हुए यहां होने वाले छात्र संघ के चुनाव पर हर किसी की नजर रहेगी। इस बार तमाम दल जवाहरलाल नेहरू स्टूडेंट्स यूनियन के चुनाव में एकजुट हो गए हैं।
ऑल इंडिया स्टूडेंट असोसिएशन, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, डेमोक्रैटिक स्टूडेंड्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन यूनाइटेड लेफ्ट अलायंस के तहत एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं, जिन्हें लेफ्ट पार्टियों ने भी अपना समर्थन दिया है। इस गठबंधन की ओर से एन साई बालाजी को अध्यक्ष पद के तौर पर उतारा गया है, वह स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के छात्र हैं। वहीं डीएसएफ की सारिका चौधरी भी उपाध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं। एसएफआई की ओर से ऐजाज अहमद महासचिव पद के लिए और अमृता जयदीप ज्वाइंट सचिव के पद के लिए मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से एनएसयूआई ने विकास यादव को अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है, जबकि एबीवीपी ने ललित पांडे को अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है।
No comments found. Be a first comment here!