नई दिल्ली, 18 फरवरी, (वीएनआई) बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के नेता अजय आलोक ने कहा है कि प्रशांत किशोर का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है।
जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा कि जिस तरह की बातें प्रशांत कर रहे हैं, वो उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं होने का संकेत है। एक तरफ वो कहते हैं कि नीतीश कुमार उनके पिता की तरह हैं और वहीं दूसरी तरफ उनके लिए बेहद हल्की बातें भी करते हैं। साफ है जब कोई मानसिक रूप से अस्थिर हो जाता है तब ऐसी बात करता है।
गौरतलब है जेडीयू के उपाध्यक्ष पद से हटाने और पार्टी से बाहर निकालने के बाद प्रशांत किशोर ने आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश कुमार पर कई हमले किए। उन्होंने नीतीश को भाजपा का पिछलग्गू बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार गोडसे की विचारधारा मानने वालों के साथ हैं।जिसके बाद जेडीयू की ओर से जवाब आया है।
No comments found. Be a first comment here!