नई दिल्ली, 31 जनवरी, (वीएनआई) एनडीए की आज हुई बैठक के दौरान जेडीयू ने मोदी सरकार से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर प्रश्नावली में माता-पिता के विवरणों को हटाने के लिए आग्रह किया है।
एनडीए की बैठक में जेडीयू की ओर से ललन सिंह ने एनपीआर को 2012 के मॉडल पर कराए जाने की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि उन्होंने बैठक में यह मुद्दा उठाया और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भरोसा दिया कि इस मामले पर चर्चा की जाएगी। सिंह ने आगे बताया कि शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के अन्य सहयोगियों ने भी इस मुद्दे पर जेडीयू का समर्थन किया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों कहा था कि एनपीआर के पुराने मॉडल को लागू करने को लेकर वह केंद्र सरकार से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा था कि एनपीआर 2012 की स्थिति में ही होना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!