नई दिल्ली, 23 जनवरी (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान उनकी वीरता व साहस की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर सलाम करता हूं। भारत को उपनिवेशवाद से मुक्ति दिलाने में उनकी वीरता ने प्रमुख भूमिका निभाई। मोदी ने आगे कहा, नेताजी बोस महान बुद्धिजीवी थे, जिन्होंने हमेशा समाज के वंचित वर्ग की भलाई और हितों के बारे में सोचा। उन्होंने सरकार को बोस से जुड़ी गोपनीय फाइलों को जारी करने और दशकों से जारी लोगों की मांग को पूरा करने का मौका मिलने भी आभार जताया। गौरतलब है नेताजी से जुड़ी फाइलें 'डब्ल्यूडब्लयूडब्ल्यू डॉट नेताजीपेपर्स डॉट जीओवी डॉट इन' पर उपलब्ध हैं।