लखनऊ, 13 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार के दौरान नेताओं के बीच जारी तीखी नोंकझोंक के बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बसपा प्रमुख मायावती पर तीखा हमला बोला है।
दिनेश शर्मा ने कहा कि मायावती राजनीतिक अवसाद से पीड़िता हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि इस लोकसभा चुनाव में भी उनकी पार्टी के उम्मीदवार हार रहे हैं। यही वजह है कि मायावती चुनाव में हार की हताशा से अपना धैर्य और आपा खो रही हैं। उन्होंने कहा कि मायावती कमजोरी दिखा रही हैं और उनकी याददाश्त भी कम हो रही है। उन्होंने कहा कि मायावती के बयानों में इस तरह के सभी लक्षण देखने को मिल रहे हैं। मायावती को राजनीतिक हेल्थ टॉनिक की जरूरत है।
गौरतलब है कि मायावती इस समय उत्तर प्रदेश में सपा और आरएलडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की सरकार तानाशाही सरकार है और वह विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं को डराने के लिए तरह-तरह के कदम उठा रही है।
No comments found. Be a first comment here!