नई दिल्ली, 12 अक्टूबर, (वीएनआई) जनता दल-सेक्युलर के अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने आज एक बड़ा कदम उठाते हुए उन्होंने केरल में पार्टी इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।
पार्टी प्रमुख देवगौड़ा ने ट्वीट कर लिखा, केरल प्रदेश की जनता दल (सेकुलर) की मौजूदा इकाई को तत्काल भंग कर दिया गया है। इसके साथ ही केरल प्रदेश जनता दल (सेकुलर) की नई समिति का गठन पूर्व मंत्री और विधायक मैथ्यू टी थॉमस की अध्यक्षता में किया गया है। अब इस समिति के देखरेख में पार्टी केरल में कामकाज को आगे बढ़ाएगी। गौरतलब है जेडीएस पार्टी हाईकमान के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष सीके नानू खुद पार्टी गतिविधियों में शामिल हैं। साथ ही जब उनसे पार्टी अध्यक्ष ने नोटिस का जवाब मांगा, तो उन्होंने उसका उत्तर तक नहीं दिया।
No comments found. Be a first comment here!