नई दिल्ली, 19 जून, (वीएनआई)। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य में भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद अपना त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने राज्य के राज्यपाल नरेंद्र नाथ वोहरा को अपना त्यागपत्र भेज दिया है। राज्य में भाजपा और पीडीपी बीते साढ़े तीन साल से साथ में सरकार में थे
गौरतलब है राज्य में महबूबा सरकार भाजपा के समर्थन वापस लेने के बाद अब अल्पमत में आ गई थी, जिसके बाद मुफ्ती ने इस्तीफा दे दिया। पीडीपी प्रवक्ता नईम अख्तर ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती के इस्तीफा देने की पुष्टि की है।
भाजपा ने आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेस कर जम्मू कश्मीर सरकार से हटने का ऐलान किया है। भाजपा के महासचिव राम माधव ने बताया है कि भाजपा ने पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया है और उसके सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने महबूबा मुफ्ती को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जिस मकसद से उन्होंने पीडीपी के साथ सरकार बनाई थी, उसमें कामयाबी ना मिलने पर सरकार से समर्थन वापस ले लिया गया।
राम माधव ने आगे कहा कि राज्य सरकार को लगातार केंद्र ने समर्थन दिया, साथ ही 80 हजार करोड़ का पैकेज भी दिया, लेकिन हालात फिर भी नहीं सुधरे। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में सरकार लगातार फेल रही, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती परिस्थितियों को संभाल नहीं पाई। इसलिए भाजपा ने तीन साल की सरकार चलाने के बाद पीडीपी से अलग होने का फैसला किया है।
No comments found. Be a first comment here!