नई दिल्ली, 16 जनवरी, (वीएनआई) शीला दीक्षित के दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के औपचारिक कार्यक्रम में सिख दंगो के आरोपी जगदीश टाइटलर को देखा गया।
गौरतलब है कि 1984 में हुए भीषण सिख दंगों का आरोप टाइटलर पर भी है। इस मामले में कोर्ट ने पूर्व कांग्रेस सासंद सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं टाइटलर के औपचारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। हालांकि टाइटलर ने अपनी मौजूदगी पर सवाल उठानेवालों को गलत ठहराते हुए कहा कि कोर्ट ने जो कहा है, उस पर कोई और क्या कह सकता है। मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है, कोई केस नहीं है फिर मुझे क्यों आरोपी कहा जा रहा है। वहीं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने टाइटलर के मौजूद होने पर राहुल गांधी की मंशा पर ही सवाल खड़े करते हुए कहा राहुल जी भी वही कर रहे हैं जो उनके परिवार ने किया था। उन्होंने दिखा दिया है कि सिखों की भावना के लिए उनके मन में कोई आदर नहीं है।'
No comments found. Be a first comment here!