नई दिल्ली, 15 अप्रैल, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच गुजरात में कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
गौरतलब है इमरान खेड़ावाला की बीते मंगलवार को ही उनका कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई है। वहीँ इमरान ने मंगलवर सुबह ही गुराजत के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा से गांधीनगर स्थित सचिवालय में बैठक की थी। जबकि इमरान के साथ सीएम से मिलने कांग्रेस के दो और विधायक शैलेश परमार और गयासुद्दीन शेख पहुंचे थे।
एक जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें एसवीपी हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने की तैयारी हो रही है। वहीं इमरान के साथ आए शैलेश परमार और गयासुद्दीन शेख को क्वारंटीन होने के लिए कहा गया है। साथ ही अन्य कांग्रेस के विधायक भी जो इमरान के संपर्क में आए थे, उन्हें क्वारंटीन होने के लिए कहा गया है।
No comments found. Be a first comment here!