नई दिल्ली, 17 मार्च, (वीएनआई) देश के पूर्व मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किए जाने पर बढ़े विवाद विवाद के बीच आज गोगोई ने कहा कि शपथ लेने के बाद पूरी बात बताऊंगा।
गोगोई ने आज इस बारे में मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा मैं शायद कल दिल्ली जाऊंगा। पहले मुझे शपथ लेने दीजिए फिर मैं विस्तार से मीडिया से बात करूंगा कि मैं क्यों राज्यसभा जा रहा हूं। गौरतलब है राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को पूर्व मुख्य न्यायधीश का नाम राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। जिसके बाद प्रमुख विपक्षी दलों ने गोगोई के नॉमिनेशन की आलोचना करते हुए केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। वहीँ कांग्रेस के कई नेताओं ने इसपर ट्वीट किए और राष्ट्रपति के फैसले पर सवाल उठाए। गौरतलब है रंजन गोगोई 3 अक्टूबर 2018 से लेकर 17 नवंबर 2019 तक देश के मुख्य न्यायधीश रहे।
No comments found. Be a first comment here!