नई दिल्ली, 28 अगस्त (वीएनआई)| जनधन योजना के तीन साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इसके लाभार्थियों को बधाई दी।
मोदी ने इस योजना को गरीबों के लिए ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा, आज जनधन योजना को तीन साल पूरे हो गए। मैं करोड़ों लोगों खास तौर से गरीबों को बधाई देता हूं, जिन्हें इस पहल से फायदा पहुंचा।
मोदी ने अपने कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा, जनधन क्रांति गरीबों, दलितों व हाशिए के लोगों को वित्तीय मुख्यधारा में लाने का एक ऐतिहासिक आंदोलन है। मोदी ने कहा, "जनधन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुद्रा व स्टैंडअप इंडिया के जरिए हमने लाखों आकांक्षाओं को पंख दिए हैं। उन्होंने कहा, हमारा प्रयास गरीबों व हाशिए के लोगों के जीवन में गुणात्मक व परिवर्तनकारी बदलाव लाना है, जिसे मजबूती के साथ जारी रखा है।
No comments found. Be a first comment here!