नई दिल्ली, 27 मई, (वीएनआई) दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक मुस्लिम युवक की पिटाई की घटना पर पूर्वी दिल्ली से नवनिर्वाचित सांसद गौतम गंभीर ने नाराजगी जताई है।
गौतम गंभीर ने मुस्लिम युवक पर हुए इस हमले पर खेद जताते हुए हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, गुरुग्राम में मुस्लिम युवक से टोपी उतारने और जय श्रीराम बोलने के लिए कहा गया, ये निंदनीय है। गुरुग्राम प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाए। हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं, जहां जावेद अख्तर 'ओ पालन हारे' लिखते हैं और राकेश ओम प्रकाश मेहरा दिल्ली-6 में अर्जियां।
वहीं पिटाई के बाद युवक ने आरोप लगाया कि गुरुग्राम के सदर बाजार में 5-6 युवकों ने उसे पारंपरिक टोपी पहनने की वजह से उसके साथ मारपीट की और धमकी दी।
No comments found. Be a first comment here!