नई दिल्ली, 10 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में छठे चरण का चुनाव प्रचार आज जरूर थम गया, लेकिन दिल्ली की पूर्वी दिल्ली लोकसभा पर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच मचा सियासी घमासान नहीं थम रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी पर हमलावर होते हुए केजरीवाल को तीसरी चुनौती देकर कहा कि, अगर मेरे ऊपर लगे आरोप साबित होते हैं तो मैं जनता के बीच फांसी पर लटक जाऊंगा। गौरतलब है दिल्ली में सभी सात सीटों पर छठे चरण में मतदान होना है।
गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा कि, चैलेंज नंबर तीन- अरविंद केजरीवाल और आप को, यदि वह साबित कर देते हैं कि इस आपत्तिजनक पर्चे से मेरा कोई लेना-देना है तो मैं खुद को सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दूंगा और अगर नहीं तो अरविंद केजरीवाल को राजनीति छोड़ देनी चाहिए। स्वीकार करोगे?
गौरतलब है कि आतिशी ने बीते गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गौतम गंभीर पर उनके आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया था। वहींइस दौरान सिसोदिया ने दावा किया कि गंभीर ने आतिशी के खिलाफ न्यूज पेपर के साथ अभद्र टिप्पणी वाले पर्चे बंटवाए।
No comments found. Be a first comment here!