नई दिल्ली, 13 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी बन दुनियाभर के कई देशो में कहर मचा रहे कोरोना वायरस को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक लैब निर्मित वायरस करार दिया है।
नितिन गडकरी ने कहा कि यह एक प्राकृतिक वायरस नहीं है, बल्कि एक कृत्रिम वायरस है, जो प्रयोगशाला से निकला है। साथ ही, उन्होंने कहा, हमें कोरोना के साथ रहने की कला को समझना होगा। उन्होंने आगे कहा कि सभी देश कोविद19 के इलाज के लिए एक टीका बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और वैक्सीन की मदद से ही वायरस के भय को दूर कर समस्या का समाधान कर सकते हैं। उन्होंने कहा, हमें कोरोनोवायरस से लड़ने की जरूरत है, लेकिन हम एक आर्थिक युद्ध भी लड़ रहे हैं। हम एक गरीब देश हैं और महीने-दर-साल लॉकडाउन नहीं बढ़ा सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!