नई दिल्ली, 19 अप्रैल, (वीएनआई) दुनियाभर में अपने आतंक से हाहाकार मचा रहे कोरोना वायरस से भारत में में संक्रमित मरीजों की संख्या 15712 पहुँच गई है, जबकि 507 लोगो की मौत हो चुकी है।
एक जानकारी के अनुसार, भारत मेंअबतक 15,712 मामले सामने आए हैं। कुल 507 मरीजों की मौत हो चुके हैं। देश में कोरोना के 12,974 एक्टिव केसेज हैं जबकि 2230 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 3000 के पार जा चुकी है। इसके आलावा महाराष्ट्र में लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में 10729 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दिल्ली में किसी भी प्रकार से थूकने या खुले में शौच करने वाले को 1000 रुपये जुर्माना भरना होगा।
गौरतलब है दुनिया के 200 से ज्यादा देशो में वैश्विक महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 22 लाख के पार जा चुकी है वहीं, 1.50 लाख से अधिक लोगों की जानें गई हैं।
No comments found. Be a first comment here!