सुनील कुमार ,वी एन आई ,नयी दिल्ली 27 -03-2018
प्रिया राजवंश का जन्म 1937 में शिमला में हुआ व् निधन 27 मार्च 2000 को हुआ !
प्रिया राजवंश, जिनका जन्म का नाम वीरा सुन्दर सिंह था, हिन्दी फ़िल्म की अभिनेत्री थीं। उन्होंने सिर्फ़ चेतन आनन्द की बनाई फ़िल्मों में ही काम किया। निर्माता निर्देशक चेतन आनंद ने उन्हें 1964 की फिल्म हकीकत में अभिनय का मौका दिया(ये फिल्म भारत चीन युद्ध की पृष्ठ भूमि पर आधारित थी ) ! उनकी अन्य उल्लेखनीय फ़िल्में हीर राँझा (1970 ) तथा हँसते ज़ख़्म (1973), हिन्दुस्तान की कसम ,कुदरत हैं।
!
प्रिया राजवंश का जन्म शिमला के एक सिख परिवार में हुआ। उनके पिता सुन्दर सिंह वन विभाग में संरक्षक थे। उनका पालन पोषण शिमला में हुआ।
उनके पिता अमेरिका असाइनमेंट पर थे अतः स्नातक के पश्चात उन्होनें लंदन में प्रतिष्ठित नाटकीय कला की रॉयल अकादमी (Royal Academy of Dramatic Art) में शामिल हो गई।]
उनकी जिंदगी पर आधारित एक फिल्म आजकल बन रही है , इसके फिल्मकार हैं आकाशदीप सब्बीर !
No comments found. Be a first comment here!