नई दिल्ली, 29 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तराखंड में नमामि गंगे परियोजना के तहत 6 मेगा प्रोजेक्ट का लोकापर्ण करेंगे।
एक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे वर्चुअल तरीके से उत्तराखंड में नमामि गंगे के 6 योजनाओं का लोकापर्ण करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और मदन कौशिक भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे। इसके आलावा जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी आज नमामि गंगे परियोजना के तहत जिन 6 प्रोजेक्ट्स का लोकापर्ण करेंगे उसमें हरिद्वार जिले के जगजीतपुर में 68 एमएलडी एसटीपी, 27 एमएलडी का अपग्रेडेशन, सराय में 18 एमएलडी का एसटीपी के अलावा पीएम चंडीघाट पर गंगा अवलोकन म्यूजियम का लोकापर्ण करेंगे। वहीं ऋषिकेश में लक्कड़घाट पर 26 एमएलडी के एसटीपी की शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा चंद्रेश्वर नगर में 7.5 एमएलडी की एसटीपी, बद्रीनाथ में एसटीपी योजनाएं शामिल है।
No comments found. Be a first comment here!