नई दिल्ली, 27 नवंबर, (वीएनआई) भारतीय जनता पार्टी में आज पूर्व आईएएस अफसर अपराजिता सारंगी शामिल हो गईं।
दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में सांरगी ने पार्टी की सदस्यता ली। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कई सीनियर भाजपा नेता भी इस मौके पर मौजूद रहे। ओडिशा कैडर की आईएएस अधिकारी अपराजिता सारंगी ने कुछ समय पहले नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। 1994 बैच की आईएएस अधिकारी 2013 तक केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर ग्रामीण विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव (मनरेगा) के पद पर तैनात थीं।
अपराजिता सारंगी ने भाजपा में शामिल होने के बाद खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की विचारधारा के करीब बताया। सारंगी ने कहा कि वो बड़े स्तर पर लोगों के लिए काम करना चाहती हूं इसलिए भाजपा में आई हूं। राजनीति एकमात्र ऐसा मंच है, जहां मुझे ज्यादा लोगों के लिए काम करने का मौका मिलेगा। राजनीति में सक्रिय होने पर मैं ओडिशा के लोगों की बेहतरी के लिए ज्यादा काम कर सकूंगी।
No comments found. Be a first comment here!