नई दिल्ली, 05 अक्टूबर, (वीएनआई) हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से कांग्रेस पार्टी में नेताओं के बीच जारी उठा-पटक के बीच पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
गौरतलब है अशोक तंवर का कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा झटका माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि वे टिकटों के बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे थे।
No comments found. Be a first comment here!