नई दिल्ली, 29 जुलाई, (वीएनआई) पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई की चयन समिति पर निशाना साधते हुए सवाल किया है कि कप्तान विराट कोहली को अपनी टीम चुनने का तरीका मिल रहा है।
गावस्कर ने एक काॅलम में लिखा है, अगर चयनकर्ता वेस्ट इंडीज दौरे के लिए कप्तान का चयन बिना किसी मीटिंग के लिए कर लिया तो यह सवाल उठता है कि क्या कोहली अपनी बदौलत टीम के कप्तान हैं या फिर चयन समिति की खुशी के कारण हैं। उनोने लिखा कि भारतीय चयन समिति लंगड़ी बत्तख की तरह है। पुन: नियुक्ति के बाद, कप्तान खिलाड़ियों के चयन पर अपने विचारों के लिए बैठक में आमंत्रित किए जाते हैं। इस प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए यह संदेश जाता है कि केदार जाधव, दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी उम्मीदों के प्रदर्शन से नीचे जाने के बाद कप्तान के बराबर उम्मीदों के बावजूद बने रहते हैं।
गावस्कर ने लिखा, हमारी जानकारी के मुताबिक कोहली नियुक्ति विश्व कप तक के लिए ही थी। इसके बाद चयनकर्ताओं को इस मसले पर मीटिंग बुलानी चाहिए थी। यह अलग बात है कि यह मीटिंग पांच मिनट ही चलती लेकिन ऐसा होना चाहिए था। गौरतलब है एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय चयन समिति ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए कोहली को तीनो फॉरमेट का कप्तान नियुक्त किया है। वहीं एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति में सरनदीप सिंह, देवांग गांधी, जतिन परांजपे और गगन खोड़ा शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!