बेंगलुरू, 17 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच आज कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी शुक्रवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
एक जानकारी के अनुसार जनता दल सेक्युलर के नेता कुमार स्वामी के बेटे निखिल की शादी कांग्रेस के पूर्व आवासीय मंत्री एम कृष्णप्पा की भतीजी रेवती से हो रही है। हालांकि इस शादी में ज्यादा लोग शिरकत नहीं करेंगे। शादी निकट पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में सादगी से होगी। शादी में केवल 10 से 15 लोग ही शामिल होंगे।
गौरतलब है बेंगलुरू में स्थित कुमारस्वामी के आवास पर कल से शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इससे पहले दोनों परिवार रामनगर के जनपडा लोक के पास एक भव्य शादी समारोह करने वाले थे, जिसकी तैयारियां भी जोरों से चल रही थीं। लेकिन देश में कोरोना वायरस के संकट के कारण इसे टालना पड़ गया।
No comments found. Be a first comment here!